February 18, 2023

July 17, 2023

दिव्यांगता कोई बाधा नहीं, रक्तदान कर समाज को दिया संदेश
कौन कहता है कि रक्तदान से कमजोरी आती है जानो लहू की कीमत जिससे लोगों की जान बचाई जाती है सीमा पर लड़ते हैं फौजी तो विजय पताका लहराते हैं हम थोड़ा सा रक्तदान करके लोगों की जान बचाते हैं। कुछ इसी सोच के साथ कोशी की शान श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन मानवकल्याण व रक्तदान के क्षेत्र में अपना विजयी पताका लहरा रही है।
यह बताते हुए अत्यंतगर्व हो रहा है की श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन(रजि.) रौनक कुमार, पिता बालेश्वर यादव, घर चांदपुर भंगहा, ठाकुरपट्टी, जानकीनगर, पूर्णिया निवासी जो शारीरिक रूप से विकलांग है मगर उनके अंदर का हौसला और लोगो के लिए यह सेवा भाव देखकर हृदय गद गद हो उठा। भाई रौनक जी ने पेशेंट सिंपी कुमारी, पिता रामविलास यादव, घर रघुनिया वार्ड संख्या 6, कुमारखंड मधेपुरा निवासी को अपना रक्त दान कर जिंदगी बचाई।
साथ में उन्होंने समाज को रक्तदान करने और जीवनदान देने का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि आज समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जो रक्तदान करने से कतराते है जबकि वो शारीरिक रूप से सामर्थ है परंतु उनलोगो की विकलांगता उनके मानसिकता में दिखती है। हमे उसी विकलांगता पर चोट करना है। और समाज में मानवतावादी अमृत को फैलना है।
यह रक्तदान श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, फाउंडेशन के प्रबंधक मनीष मोदी और पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव जी के निगरानी में सम्पन्न हुआ। रक्तदाता रौनक जी के हौसले और जज्बे को फाउंडेशन परिवार सलाम करती है।

February 18, 2023
February 18, 2023
February 18, 2023
February 18, 2023