dateJuly 17, 2023

सदर अस्पताल ब्लड बैंक मधेपुरा रक्तदान-दो रक्तदान।

सदर अस्पताल ब्लड बैंक मधेपुरा रक्तदान:दो यूनिट

🩸 चलो चले रक्तदान करेंi…
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के (1) रक्तवीर सोनू कुमार (🅱️⛔ve) निगेटिव घर:- गौरीपुर सिंहेश्वर वार्ड 03 (2) रक्तवीर प्रमोद कुमार (🅰️🅱️➕) पॉजिटिव गौरीपुर सिंहेश्वर वार्ड 03 कर मानवता की मिशाल पेश किया i यह रक्तदान मधेपुरा जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती डिलेवरी पेसेंट नाम रीना देवी, पति नारायण महतो घर:_ गौरीपुर सिंहेश्वर के लिए कियाi श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार रक्तवीर भाई के जज्बे को सलाम करता हैंi

 

 

 

🩸 यह रक्तदान फाउंडेशन के व्यस्थापक अनुज सिंह, और आनंद सिंह के निगरानी में हुआ और पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित पेसेंट को दू यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया।

🩸 श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन का है संकल्प रक्त बिना ना हो किसी की मौत।
Website:_ www.srs-foundaton.org

Top