dateJuly 17, 2023

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ब्लड बैंक, मधेपुरा में रक्तदान

रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करें |

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउन्डेशन के रक्तवीर रोहित राज जिनका रक्त समूह 🅰️➕ (घर:- शांतिवन गली, सिंघेश्वर, थाना सिंहेश्वर वार्ड नं 06) ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश किया| रक्तदान जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल,मधेपुरा में भर्ती कैंसर पेसेंट जिनका नाम सुमित्रा देवी, पति लक्ष्मण यादव (घर:- रायभीर खाप टोला, थाना शंकरपुर वार्ड नं 12) के लिए किया| श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार रक्तवीर योद्धा के हौसले को सलाम करता हैं|

🩸 यह रक्तदान फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव की निगरानी में हुआ और पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित पेसेंट को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया।

Top