
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तदाता अभिषेक कुमार जिनका रक्त समूह 🅰️➖ रेयर ग्रुप, (घर:- मल्लिक टोला सिंहेश्वर ) है ने रक्तदान कर एक निमोनिया पेसेंट जिनका नाम:- अर्जुन दास, पिता:- कैलास दास (घर:- कसहा, थाना त्रिवेणीगंज, मधेपुरा ) के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक पेसेंट का नाजुक हालत देखकर अपने समस्त कार्यों को विराम लगाते हुए, मरीज को पहली प्राथमिकता देते हुए सदर अस्पताल ब्लड बैंक मधेपुरा पहुंच कर रक्तदान किए। फाउंडेशन परिवार रक्तवीर के सेवा भाव को नमन करता है|
पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित पेसेंट को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया, यह रक्तदान फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव एवं रक्तदाता के मित्र राजा जी की निगरानी में हुआ|